लखनऊ| बलिया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के दौरान एक मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवाने का मामला सामने आया है. ख़बरों के अनुसार सीएम योगी के आने से ठीक पहले पुलिस ने रैली में बैठी एक मुस्लिम महिला का बुर्का उतरवा दिया. इसके बाद उस बुर्का को पुलिस अधिकारी अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार महिला बीजेपी की कार्यकर्ता थी, उसका कहना है कि आजतक उससे कभी भी रैलियों में बुर्का नहीं उतरवाया गया.
पूरे घटना पर बलिया पुलिस का कहना है कि वे पूरी घटना की जांच कराएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के पुलिस लाइन में निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं बीजेपी अब इस पूरे मामले में बैक-फूट पर आ गई है. बीजेपी अल्पसंख्यक सेल की अध्यक्ष रूमाना सिद्दिकी का कहना है कि कि पार्टी की ऐसी सोच नहीं है. उन्होंने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.
दूसरी ओर मुस्लिम उलेमा ने इसे गैर-कानूनी और महिला का अपमान करार दिया है. इस घटना के बाद जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है.