केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बोल

भोपाल| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. मंत्री ने कहा है कि अजान की आवाज से नींद की गोली खाकर सोया खुदा भी जाग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे गांव की मस्जिद में मंदिर से भी ज्यादा आवाज आती है कि खुदा नींद की गोली भी खाकर सोया हो तो भी उठ जाए. गिरिराज के इस बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है. भोपाल में एक कार्यक्रम के लिए आए सिंह ने कहा कि भारत मे एक कानून बनना चाहिए, जो हिन्दू ,मुसलमान, ईसाई सभी पर लागू हों.

राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम समाज के शिया समुदाय के बाद सुन्नी भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राजी हो जाएंगे, क्योंकि सुन्नी समुदाय के पूर्वज भी राम ही हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि , “श्री श्री रविशंकर योग, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गुरु हैं, राम मंदिर निर्माण के लिए आम सहमति बनाने के लिए उनकी ओर से किए जा रहे प्रयास सफल होंगे.”

उन्होंने कहा कि देश के बढ़ती जनसंख्या सरकार की चिंता तो है लेकिन यह आप (समाज) की भी चिंता होना चाहिये, क्योंकि इसके कारण देश में किया जा रहा विकास और रोजगार दिखाई नहीं देता है.