प्रद्युम्न मर्डर केस: अब तक की कहानी, कब-क्या हुआ

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. बुधवार को केस की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बयान में कहा कि आरोपी छात्र ने स्कूल में पीटीएम और परीक्षाओं को टालने के लिए प्रद्युम्न की हत्या कर दी थी. आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया है यहां सीबीआई ने आरोपी के 6 दिन की रिमांड की मांग की है.

जानिए प्रद्युम्न मर्डर केस में कब-कब क्या क्या हुआ

  • 8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या के कुछ घंटों के भीतर, बस कंडक्टर अशोक कुमार ने गुरुग्राम पुलिस द्वारा पूछताछ में कुबूल किया कि उसने प्रद्युम्न की हत्या की है. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
  • अशोक ने बताया कि वह प्रद्युम्न का यौन शोषण कर रहा था. विरोध करने पर उसने प्रद्युम्न की हत्या कर दी.
  • गुरुग्राम पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्या की जगह के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसमें
    • किसी तीसरे व्यक्ति के शामिल होने का संदेह है.

      कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराईं दर्जनों कारें, तीन दर्जन लोग घायल

    • 9 सितंबर को स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य नीरजा बत्रा को निलंबित कर दिया गया.
    • 22 सितंबर को हरियाणा सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई को सौंपी गई जांच.
    • 7 अक्टूबर को सीबीआई ने आरोप लगाया कि रेयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी अधिकारी रेयान अगस्टिन पिंटो हत्या के षडयंत्र का हिस्सा हो सकते हैं.

    सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि छात्र को सभी साइंटिफिक सबूतों के आधार पर मंगलावर रात में हिरासत लिया गया है.  आरोपी के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 302 और आर्म्स एक्ट 25 के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी छात्र की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है. यह छात्र भी गुड़गांव की ही रहने वाला है.

    इससे पहले सीबीआई ने इस केस में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को आरोपी बनाया था. पहले उसने गुनाह कुबूल कर लिया था लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और कहा कि उसने दबाव में ऐसा कहा था. फिलहाल उसे क्लीन चिट नहीं मिली है.