स्वच्छता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

स्वच्छता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

रंगों के जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश बखुबी दिया छात्राओं ने

स्वच्छता और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर महापौर ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

स्वच्छता को मन में बसायेंः नीमा भगत

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के सहयोग से स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वी दिल्ली की महापौर नीमा भगत ने पुरस्कृत किया। इसमें अंबेडकर कॉलेज की मानसी रूहेला को प्रथम पुरस्कार, शिवाजी कॉलेज की आरसी को द्वितीय पुरस्कार और एसओएल के शिव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह स्कूलों की श्रेणी में जीटी रोड शाहदरा स्कूल के अरशद को प्रथम, विद्या भारती स्कूल के दीक्षांत कुमार को द्वितीय और सीएमसी स्कूल की तनवी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कुछ विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए जिसमें मदर मेरीस स्कूल की काव्या, डीएवी श्रेष्ठ विहार की प्रेरणा सिंह,अंबेडकर कॉलेज की पूजा चौहान और शिवानी और डीयू के सोशल वर्क डिपार्टमेंट से दुर्गेश कुमार आदि शामिल हैं। इस मौके पर विदयार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्वी दिल्ली की महापौर नीमा भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को मन में बसायें। उन्होंने दंगल फिल्म का उदाहरण देते हुए बेटियों को बढ़ावा देने की बात कही। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात पर बल दिया। उन्होंने ये भी कहाकि जो बात एक हजार शब्द भी नहीं कह पाते उस बात को एक चित्र बहुत ही आसानी से बयां कर देता है। निर्णायक के रूप में पहुंचे कलाकार रूप चंद ने इस मौके पर विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के कुछ टिप्स भी दिए और रंगों से प्यार करने की बात कही। एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के जरिये विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाना है।

इस मौके पर महापौर नीमा भगत, प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा, एलुमनी क्लब के संयोजक डॉ. एस एस चावला,क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य कर्ण कपूर, कार्यकारी सदस्य रहीसुद्दीन रिहान, डॉ. डी के पांडे, एनसीसी एलुमनी क्लब के सचिव सीताराम, सीएमसी के प्रधानाचार्य मनीष तिवारी, मनीष कुमार, संकेत तिवारी, सहित काफी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों से विद्यार्थी मौजूद थे