अनसुलझी पहेलीः नदी में हाथ डालते ही निकलता है सोना!

देश में फेस्टिवल सीजन अभी अभी गुजरा ही है. फेस्टिवल सीजन में सोने की खरीद रिकॉर्ड तोड़ देती है. सोने को लेकर दिवानगी हर साल बढ़ती भी नजर आती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी नदी इस देश में है जो सोना उगलती है. आपको शायद हैरानी हो लेकिन ये बात 100 फीसदी सच है.

झारखंड के रत्नगर्भा क्षेत्र में निकलने वाली स्वर्णरेखा नदी अपने इसी रूप के लिए लगातार चर्चा में आ रही है. इस नदी में सोना भरा पड़ा हुआ है. यहां रहने वाले आदिवासी लोग इस नदी में से रेत को छानकर सोने के कणों का एकत्रित करते हैं. ये लोग इसे सोने के व्यापारियों को बेचते हैं. इसी से इनकी जीविका चलती है.

यहां के लोग बताते हैं कि इस नदी पर कई बार अध्ययन किया जा चुका है. हालांकि, इसमें सोने के कण कहां से पहुंचते हैं, ये अभी भी राज बना हुआ है. इस नदी से जुड़ी हुई एक और बात हैरान करती है. ये दिलचस्प बात है कि नदी अपने उद्गम स्थल से निकलती तो है लेकिन किसी दूसरी नदी में ये मिलती नहीं है. ये सीधा बंगाल की खाड़ी में गिरती है.