देश भर के 17 राज्यों से आए सैक्डों छात्रों क ो किया गया सम्मानित

सरदार पटेल अर्वाड से सम्मानित किय गए सोमेन कोले

देश भर के 17 राज्यों से आए सैक्डों छात्रों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। सरदार पटेल सदभावना संगठन द्वारा आयोजित स्तरीय चित्रकला निबंध प्रतियोगिता एंव सरदार पटेल सदभावना पुरुस्कार का आयोजन दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशल सेन्टर में हर्षोललास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर र्पूव केन्द्रीय मंत्री ,आस्कर फर्नाडिस ,सरदार पटेल सद्रभावना संगठन के मुख्य सरक्षक स्वामी शरद पुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप यादव, इनद्रप्रस्थ शिक्ष,व खेल विकास के अध्यक्ष डा भारत झा प्रिंसिपल आयकर आयुक्त प्रीता हरित ,समाज सेवी डा शोभा विजेन्द्र ,निर्मला चहल काशीनाथ सिंह मुख्य रुप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर देश भर से आए हजारों छात्रों को सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट बंगाल की तपशिल जाति आदिवासी प्रकटन सैनिक कृषि बिकास शिल्प केन्द्र को उनके बेहतर प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। सचिव सोमेन कोले की गैरमौजूदगी के कारण यह अवार्ड संगठन के एडवाइजरी कमिटी मेंबर काशीनाथ सिंह को दिया गया उन्होने बताया कि पिछले 37 वषों से कृषि बिकास शिल्प केन्द कोलकाला के साथ दिल्ली के विकास कार्यो में मदद करता रहा है चाहे वह बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान , स्वच्छ भारत अभियान सभी के लिए हमारी संस्था मदद करती हैं और भारत की तररकी के लिए हर एक प्रयास करती है।