छठ: डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य, देशभर के घाटों में जुटे श्रद्धालु, देखें नजारा

 

नई दिल्ली। चार दिनों के आस्था के महापर्व छठ में आज सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए देशभर के घाटों में जुटे.  पटना से लेकर दिल्ली और मुंबई तक सूर्ज को अर्घ्य देने और विधि विधान का कार्यक्रम चला. छठ का आज तीसरा दिन है. शुक्रवार को चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद व्रती अपना व्रत तोड़ेंगे.

छठ पूजा को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं उन्हीं में से एक है इस पूजा के दौरान डूबते हुए सूर्य को शाम के वक्त अर्घ्य देना. जो उगते सूरज से भी काफी फायदेमंद होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि शाम के वक्त सूर्य को अर्घ्य इसलिए फायदेमंद होता है क्योंकि इस समय सूर्य की पत्नी उनके साथ होती है जिससे व्रत रखने वाली महिलाओं को इसका दोहरा लाभ होता है.