बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2018 की तारीखों का ऐलान किया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक परीक्षा 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं अगले साल 21 से 28 फरवरी के बीच होंगी. मैट्रिक की ये परीक्षाएं दो पालियों में काराई जाएंगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने डेट की घोषणा की है. आनंद किशोर में मैट्रिक परीक्षा की डेट को मीडिया से साझा किया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा पिछली बार से भी ज्यादा हाईटेक तरीके से होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड स्पेशल तैयारियां कर रहा है. परीक्षा के सभी सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ये रहा मैट्रिक परीक्षा 2018 का पूरा शेड्यूलः

21 फरवरी – अंग्रेजी(सामान्य)
22 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
23 फरवरी – विज्ञान
24 फरवरी – गणित
26 फरवरी – मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला, मैथिली)
27 फरवरी – द्वितीय भारतीय भाषा
28 फरवरी – एच्छिक विषय

अध्‍यक्ष ने बताया कि परीक्षा समिति द्वारा व्‍यवस्‍था में बदलाव करते हुए इंटर की भांति मैट्रिक में भी वर्ष 2018 से वार्षिक परीक्षा के पूर्व ही प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जनवरी महीने में ही प्रैक्टिकल परीक्षा ली जायेगी. सभी पालियों में प्रारंभ में 15 मिनट का समय परीक्षार्थी को प्रश्‍नों को पढने व समझने के लिए दिया जायेगा.