दिल्ली एनसीआर में पटाखे की बिक्री को लेकर सीधे संबंधित थाने के प्रभारी पर होगी कार्यवा ही

सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक नवंबर तक लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद बाहरी दिल्ली में पटाखे की बिक्री जारी है। जिसको लेकर पुलिस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी | वही आज अवैध रूप से पटाखे बेचे जाने पर पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है | पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के नरेला के पाना मामूर में किराना दुकानदार अवैध रूप से पटाखे बेच रहा था, जिसकी शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए नरेला के एसएचओ जरनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी। वही पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पटाखे की बिक्री को लेकर सीधे संबंधित थाने के एसएचओ जिम्मेदार होंगे और उनके क्षेत्र में ऐसी कोई शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।