मेट्रो किराया घटवाने का अनुरोध लेकर मिंठ ाई के साथ आप कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी सां सद प्रवेश का घेराव

राजधानी दिल्ली में बढ़े मेट्रो किराए के ख़िलाफ़ ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ चला रही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सत्याग्रह के दूसरे चरण के चौथे दिन छोटी दीवाली के दिन पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचे। आप कार्यकर्ताओं के हाथ में गुलाब के फूल और मिंठाई थी। ‘आप’ कार्यकर्ता सांसद प्रवेश वर्मा से भी यही अनुरोध करने के लिए गए थे कि बढ़े मेट्रो किराए को कम करवाने के लिए बीजेपी सांसद भी दिल्ली की जनता का साथ दें और केंद्र में बैठी उनकी ही पार्टी की सरकार से अनुरोध करें। दिल्ली की जनता ने प्रवेश वर्मा को अपने प्रतिनिधि के तौर पर ही चुना है और दिल्ली की जनता के हित में मेट्रो का किराया घटवाने के लिए उन्हें भी प्रयास करने चाहिए।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ‘मेट्रो किराया सत्याग्रह’ के दूसरे चरण के तहत हर रोज़ दिल्ली से चुने हुए बीजेपी के सांसदों के पास यही अनुरोध लेक जा हे हैं कि वो केंद्र में बैठी उनकी ही पार्टी की सरकार यानि बीजेपी की सरकार से ये अनुरोध करें कि वो मेट्रो के बढ़े किराए के फ़ैसले को वापस लें। किराया सत्याग्रह की कड़ी में शनिवार को जहां ‘आप’ कार्यकर्ता बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन के पास गए थे, रविवार को बीजेपी सांसद महेश गिरी, सोमवार को बीजेपी सांसद उदित राज, मंगलवार को बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आवास का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे और आज पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के आवास पर पहुंचे थे।