MCD ELECTIONS – MUSLIM ORGANISATIONS TO FIELD CANDIDATES

11 फ़रवरी, 2017
इरफ़ानूल्लाह ख़ान साहब ने आज दरियागंज में एक प्रेस वार्ता करी। पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने बताया की कल उनकी सदरे मजलिस जनाब बैरिस्टरअसदुद्दीन ओवैसि साहब के साथ मुलाक़ात हुई, जिसमें दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर तबादले ख़याल हुआ। इरफ़ानूल्लाह ख़ान साहब ने ये बताया की आने वाले निगम चुनाव में मजलिस पूरी शिद्दत और मज़बूती के साथ मैदान में उतरेगी और मजलिस के रज़ाकारो को मुत्ताहिद होकर कमर कसने का वक़्त अब आ गया है। इस मौक़े पर उन्हने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ करी जो इस प्रकार है:

1.उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया: उम्मीदवार नामांकन के लिए फ़ॉर्म मुहैया कराए जाएँगे, जो भी नामांकन भरने में इक्षुक़ है उसे फ़ॉर्म के साथ 2500 फ़ीस (नॉन रेफ़ंडेबल)जमा करनी होगी। फ़ॉर्म कबसे और कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है इसकी सूची जल्द जारी होगी।

2. स्वतंत्र अब्ज़र्वर टीम (प्रत्येक लोकसभा सीट): हर लोकसभा सीट पर स्वतंत्र अब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं, जो नामांकन करने वालों के कार्यों पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे, अब्ज़र्वर्ज़ की सूची इस प्रकार है :
1)- तौसीफ़ अहमद : उत्तरपूर्वि लोकसभा
2)- एम॰ इस्लाम : चाँदनी चौक लोकसभा
3)- जमाल अख़्तर: दक्षिण दिल्ली लोकसभा
4)- आबिद कलीम : उत्तर दक्षिण लोकसभा
5)- सैयदुल्लाह ख़ान : दक्षिणपूर्वि लोकसभा
6)- अफ़ज़ल ख़ान अफ़रीदी : पश्चिमी दिल्ली लोकसभा
7)- रेहान सिड्डीकी: नई दिल्ली लोकसभा

3. अनुशासन कमेटी : आज अनुशासन कमेटी की भी घोषणा की गयी, जो इस प्रकार है :
1)- अडवोकेट शाहिद आज़ाद (संयोजक)
2)- हाजी अब्दुल हन्नान (सदस्य)
3)- अडवोकेट अक़ील हुसैन(सदस्य)

4. ऑर्गनायज़िंग सचिव: दिल्ली प्रदेश कार्यों को व्यवस्थित ऐवम सुचारू रूप से चलाने के लिए सैयद शारिक हुसैन साहब को ऑर्गनायज़िंग सचिव नियुक्त किया गया।

5. विभिन्न लोकसभा सीट के प्रभारी: साथ ही साथ काम में तेज़ी लाने के लिए विभिन्न लोकसभा सीट के लिए प्रभारियो की घोषणा हुई, जो इस प्रकार है:
1)- आदिल आज़मी : प्रभारी दक्षिण दिल्ली लोकसभा
2)- अफ़ज़ल अंसारी : सह प्रभारी दक्षिण दिल्ली लोकसभा
3)- सैयद यूसुफ़ अली : प्रभारी उत्तर पूर्वी लोकसभा
4)- इमदादुल्लाह जौहर : प्रभारी उत्तर पूर्वी लोकसभा
5)- शाह आलम (जाफ़राबाद) : सह प्रभारी चाँदनी चौक लोकसभा
6)- रियाज़ अहमद सैफी : सह प्रभारी चाँदनी चौक लोकसभा
7)- आस मोहम्मद क़ुरैशी: सह प्रभारी चाँदनी चौक लोकसभा