एमपी: कॉलेज में सिंधिया को बुलाने पर दलित प्राचार्य निलंबित, मामला गरमाया

भोपाल. मध्यप्रदेश में अशोकनगर जिले के मुंगावली स्थित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य बी.एल.अहिरवार को महज इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने कालेज के कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुला लिया था. क्षेत्रीय सांसद को क्षेत्र के कॉलेजों में जाने का पूरा हक है और कॉलेजों के कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट या मुख्य अतिथि बुलाए जाने का हमेशा से रिवाज रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार को सिंधिया का कॉलेज के कार्यक्रम में जाना पसंद नहीं है, क्योंकि वह सांसद तो हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता हैं.

क्षेत्रीय सांसद को कार्यक्रम में बुलाने वाले प्राचार्य अहिरवार के निलंबन के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि ‘उन पर यह कार्रवाई कांग्रेस नेताओं के आने पर की गई है. अहिरवार ने गुरुवार को कहा, सिंधिया महाविद्यालय के छात्रों से संवाद करना चाहते थे. वे क्षेत्रीय सांसद हैं, उन्हें नियमों के मुताबिक बुलाया जा सकता था, लिहाजा बुलाया गया. उन्होंने मंगलवार को छात्रों से संवाद किया. अगले ही दिन मेरे निलंबन का आदेश आ गया.