प्रस्तावित मेट्रो किराया बढ़ोतरी को रोकन े के लिए आप विधायकों ने सौंपा डीएमआरसी को ज्ञा पन

दिल्ली में बढ़ते मेट्रो के किराये को रोकने की मांग के साथ आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएमआरसी कार्यालय पहुंचा जहां डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह के नाम एक ज्ञापन दिल्ली मेट्रो के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर(ऑपरेशन) विकास कुमार को सौंपा। आप विधायकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बुराड़ी से विधायक संजीव झा कर रहे थे जिनके साथ तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और जंगपुरा से विधायक प्रवीण देशमुख भी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह के नाम यह ज्ञापन दिया जिसमें ये दरख्वास्त की गई कि आगामी 10 अक्टूबर को प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी को रोका जाए।

डीएमआरसी को ज्ञापन सौंपने के बाद आप विधायक संजीव झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘जब दिल्ली की जनता नहीं चाहती कि मेट्रो का किराया बढ़े, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री किराया बढ़ाने से मना कर रहे हैं, दिल्ली की सरकार किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है तो आखिर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को ऐसी क्या जल्दी है कि वो मात्र 6 महीने में ही लगातार दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी कर रही है? फ़ेयर फ़िक्सेशन कमिटी में भी दिल्ली सरकार ने लिखित में किराया ना बढ़ाने की सिफ़ारिश की हुई है लेकिन दिल्ली सरकार के पक्ष पर डीएमआरसी और केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रहे है।’

‘जहां तक प्रश्न रेवेन्यू बढ़ाने का है तो डीएमआरसी इसके लिए किराया बढ़ाने के अलावा दूसरे व्यवसायिक तरीक़े इजाद कर सकती है। किराया बढ़ाने से सीधा दिल्ली के आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा और लोग मेट्रो का सफ़र करना कम कर देंगे, मेट्रो यात्रियों की संख्या घटेगी और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। हमारी दरख्वास्त है कि ये प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी को डीएमआरसी तुरंत प्रभाव से रोके।’