राहुल पर बरसे जेटली, मुझे शर्म आई जब अमेरिका में कहा गया कि परिवारवाद भारत का स्वभाव है

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. जेटली ने कहा कि मुझे शर्म आई जब अमेरिका में बैठ के कहा गया कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों को लगता है कि परिवारवाद के आसपास केंद्रित होना एक उपलब्धि है, लेकिन आगे चलकर यह बोझ बन जाता है.

जेटली ने राहुल गांधी के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि देश के ज्यादातर हिस्से में ऐसा ही है. भारत में ऐसा ही है. उन्होंने कहा था कि वंशवाद की राजनीति की समस्या सभी राजनीतिक दलों में है. अखिलेश (समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के बेटे), स्टालिन (डीएमके के एम. करुणानिधि के बेटे), अभिषेक बच्चन (बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे) – ये सभी वंशवाद की परंपरा के उदाहरण हैं.

राहुल ने कहा कि पूरा देश ऐसे ही चल रहा है. राहुल ने बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में वंशवाद की राजनीति के बारे में पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया था.