हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने डेरा से 51 लाख रुपये का अनुदान वापस लिया

चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा में हाल में हुए विवादों के मद्देनजर हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्वारा घोषित 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है. शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने मीडिया से कहा, डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) के लिए 15 अगस्त को घोषित की गई 51 लाख रुपये की अनुदान राशि वापस ले ली गई है.

सीबीआई की विशेष अदालत ने पंचकूला में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को अपने दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया था. राम रहीम अब 20 साल सश्रम कारावास की सजा भुगत रहा है. मंत्री शर्मा डेरा के एक कार्यक्रम में 15 अगस्त को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा गए थे और उन्होंने हरियाणा सरकार की तरफ से 51 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की थी.

सिरसा चंडीगढ़ से 260 किलोमीटर दूर है. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा (60) डेरा प्रमुख राम रहीम के पैर छूते दिखाई दिए थे. डेरा प्रमुख राम रहीम रोहतक के पास सुनारिया जिला जेल में बंद है.