दिल्ली के चिल्ड्रन पार्क में अजगर होने से मचा हड़कंप

मालवीय नगर के राधारमण चिल्ड्रन पार्क में अजगर के डेरे से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। हालांकि एहतियातन निगम ने पार्क पर ताला लगाकर गार्ड को तैनात कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि करीब एक माह पहले स्थानीय पार्षद ने निगम के अधिकारियों को अजगर दिखाई देने शिकायत की थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से पार्क के पास रहने वाले स्थानीय निवासी डरे हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने देखा अजगर

तीन दिन पहले स्थानीय लोगों ने फिर से अजगर को देखा था। इससे लोग दहशत में हैं। उनका कहना है कि इस पार्क में काफी ज्यादा संख्या में सांप भी हैं। जो कभी भी छोटे बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।