दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव म ें दो पदों पर एनएसयूआई की जीत, एबीवीपी को करार ा झटका

दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दो पदों पर एनएसयूआई की जीत हुई है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद शामिल है। एबीवीपी ने सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की। एक तरह से यह नतीजे एबीवीपी के लिए करारा झटका है।

2016 में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार एबीवीपी को दो पद से ही संतोष करना पड़ा। एबीवीपी चार साल से अध्यक्ष पद पर काबिज थी। एनएसयूआई के रॉकी तूशीद ने अध्यक्ष पद जीतकर एबीवीपी के चार साल के दबदबे को खत्म कर दिया।

कड़ी सुरक्षा के बीच किंग्सवे कैंप के पास एक सामुदायिक सभागार में दिल्ली विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनावों के मतों की गिनती हुई। डूसू अध्यक्ष पद के लिए मुख्य उम्मीदवारों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रजत चौधरी, एनएसयूआई के रॉकी तूशीद, एआईएसए की पारल चौहान, निर्दलीय उम्मीदवार राजा चौधरी और अल्का शामिल थे।