रेयान स्कूल मर्डर मामले में सख्त कार्रवाई, दो अधिकारी अरेस्ट, SC पहुंचा मामला

नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र निर्मम हत्या के मामले में स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल के उत्तरी भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और कोऑर्डिनेटर और एचआर प्रमुख को रविवार रात किशोर न्याय अधिनियम (जेजेए) की धारा 75 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा.

रेयान स्टूडेंट मर्डर की जांच में पुलिस की 14 टीमें जुटी हैं. पुलिस मुंबई जाकर रेयान इंटरनेश्नल के सीईओ रेयान पिंटो से पूछताछ करेगी. उधर, पिंटो ने सोमवार को मुंबई हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है. इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है.