उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती किये गये. इससे पहले वे दो दिनों से देहरदून के सी एम आई में भर्ती थे. हरिश रावतके पैर में खून के थक्के ज़म गये और उनका ब्ल्ड प्रेशर भी गढबढ़ा गया था. हरिश रावतकी उम्र 70 वर्ष है और बीमारी की वजह से उनकी शारीरिक स्थिती कमज़ोर हो गयी है. उत्तराखंड की राजनीती के अवल्ल खिलाड़ी और एक बहुचरचित अनुभवी नेता हरिश रावत केन्द्र में मनमोहन सिंह सरकार में दो मरतबा राज्य मंत्री रहे और उतराखण्ड सरकार के तीन वर्ष तक सशक्त मुख्यमंत्री. उन्होंने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री विजय बहुगुना को रिपलेस कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया जिसके चलते देढ़ वर्ष विजय बहुगुना सहित 9 विधायकों ने हरिश रावत के खिलाफ बगावत की और भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इसी बीच हरिश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद फरोक्त को लेकर सीबीआयी ने मामला दर्ज किया ज़िसे हरिश रावत ने भाजपा पर उनके विरुध राजनयेतिक शढ़यन्त्र रचने का आरोप लगाया. पिछले चुनाव में वे दोनो विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव हार गये और उनकी पार्टी भी. राज्य में भाजपा ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल कर सरकार बनाई. राजन्यतिक पराजय के बाद भी रावत राज्य की राजनीती में सकरिय रहे. देहरादून सीएमआयी में उनकी तबियत और खराब हो गयी और मिलने वालों की भीड़ के चलते उन्हे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में शिफट् किया गया.