तीसरे वनडे में भारत को श्रीलंका से मिला 218 का लक्ष्य, 5 विकेट लेकर छाए बुमराह

जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पल्लेकेले में रविवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में श्रीलंका को 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन पर ही रोक दिया. श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन लाहिरू थिरिमाने (80) के अलावा और कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के श्रीलंका की टीम 217 रन ही बना सकी.

श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने ने सबसे अधिक 80, दिनेश चांदीमल ने 36 और मिलिंदा श्रीवर्धना ने 29 रनों की पारियां खेल. थिरिमाने और चांदीमल को इस मैच में नियमित कप्तान थंरगा पर दो मैच का बने लगने और गुणाथिलाका के चोटिल होने की वजह से मौका मिला है. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसके 2 विकेट 18 के स्कोर पर गए. डिकवेला (13) और कुसाल मेंडिस (1) को बुमराह ने सस्ते में लौटा दिया.