केन्द्र ने माना योगी का सुझाव: मस्तिष्क ज्वर पर अनुसंधान के लिए बनेगा रिसर्च सेंटर

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरजोर वकालत किए जाने के बाद केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने गोरखपुर में हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत का सबब बनने वाले मस्तिष्क ज्वर पर गहन अनुसंधान के लिए एक ‘रीजनल वायरस रिसर्च सेंटर’ की स्थापना का एलान किया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग पर गोरखपुर में मष्तिष्क ज्वर रोग पर गहराई से अनुसंधान के लिए एक रीजनल वायरस रिसर्च सेंटर (क्षेत्रीय वायरस अनुसंधान केन्द्र) स्थापित होगा. केन्द्र सरकार इसके लिए 85 करोड़ रुपये देगी.