बीजेपी-आरएसएस के लोग राहुल गांधी को मिटाना चाहते हैं: लालू यादव

पटना| एक ओर जहां मंगलवार को संसद में कांग्रेस ने राहुल गांधी की गाड़ी पर गुजरात में हुए हमले का मुद्दा उठाया तो वहीं दूसरी ओर संसद के बाहर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी राहुल के समर्थन में आए. लालू यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वे लोग राहुल गांधी को मिटाना चाहते हैं. लालू ने कहा कि राहुल गांधी को ये लोग टारगेट कर रहें हैं, गुजरात में उनकी हत्या करने की कोशिश की गई.

लालू ने यह भी कहा कि बीजेपी विपक्ष को टारगेट कर रही है. इसी चलते मेरे परिवार को फंसाया गया और मायावती के साथ भी यही हो रहा है.

इस बीच कांग्रेस के सांसदों ने आज राहुल गांधी पर हुए हमले को लेकर लोकसभा में हंगामा किया. लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस हमले को लेकर सवाल पूछे जिसका जवाब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिया. सिंह ने कहा, राहुल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया.