उत्तराखंड से लगे चीन बॉर्डर पर हलचल बढ़ी, भारत ने रवाना की टुकड़ी

उत्तराखंड से लगे चीन बॉर्डर पर हलचल बढ़ी, भारत ने रवाना की टुकड़ी, बन रहे नए बंकर

देहरादून. डोकलाम पर भारत-चीन के बीच तनाव भरे रिश्तों का असर उत्तराखंड से लगती चीन की 345 किलोमीटर लंबी सीमा पर भी दिखाई देने लगा है. बॉर्डर से लगते इलाके में चीनी ने सैनिकों की सक्रियता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए भारत ने भी कदम उठाया है और सेना की एक टुकड़ी को बॉर्डर से लगी चौकियों की तरफ भेज दिया है.

इसके साथ ही, भारत ने बॉर्डर किनारे जर्जर हो चुके पुराने बंकरों की मरम्मत का काम भी तेज कर दिया है. कई जगह नए बंकर भी बनाए जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि 1962 के बाद पहली बार है जब सेना बॉर्डर पर इस तरह की सक्रियता दिखा रही है.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सूत्रों ने बताया कि इस वक्त बॉर्डर पर हाई अलर्ट है इसलिए सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तराखंड के साथ साथ हिमाचल के साथ चीन की 260 किलोमीटर की लगती सीमा से भी ऐसी ही रिपोर्ट्स मिल रही हैं.

किन्नौर जिले में बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने एक हिंदी अखबार को बताया कि उन्होंने चीनी क्षेत्रों में हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट सुनी है. यह भी बताया जा रहा है कि चीन अपने क्षेत्र में तेजी से रोड कंस्ट्रक्शन कर रहा है.