शराब को लेकर दिल्ली सरकार की सख्ती , 25 से कम उम्र के लोगों नहीं दी जाएगी शराब

दिल्ली सरकार ने शराब को लेकर अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है | आपको बता दे की दिल्ली सरकार पर रेस्तरां मालिकों का भारी दबाव है। दरअसल, दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल निर्धारित है। साथ ही आबकारी विभाग ने इस कानून का उल्लंघन करने वाले करीब एक दर्जन रेस्तरां और बार के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें से 10 एफआइआर भी दर्ज की गई हैं। इसको लेकर रेस्तरां व बार संचालक सरकार के संपर्क में हैं। इस वित्तीय वर्ष के लिए अभी नई आबकारी नीति लागू नहीं हुई है। पिछले साल की नीति को विस्तार कर दिया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि इस वर्ष के लिए 31 जुलाई तक नई आबकारी पॉलिसी लागू हो सकती है। रेस्तरां एवं बार संचालक इस प्रयास में हैं कि दिल्ली में भले ही शराब पीने की उम्र 18 साल न की जाए, मगर 21 साल तो होनी ही चाहिए।बता दें कि गत वर्ष की आबकारी नीति में शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने का प्रस्ताव शामिल किया गया था। मगर आप सरकार इस प्रस्ताव कुछ खास रुचि नही दिखाई थी।