दिल्ली मार्बल व्यापारियों द्वारा GST 28% स्ल ैब का पुतला दहन

तीन दिन के दिल्ली मार्बल बाजार बंद के फलस्वरूप आज दिनांक 9/7/17 को समस्त दिल्ली के मार्बल व्यवसायियों द्वारा VAT 5% से GST 28% करने के खिलाफ राजौरी गार्डन मार्बल मार्किट में धरना और प्रदर्षन किया गया ।जिसमें पूरी दिल्ली के मार्बल व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।रिंग रोड पर सड़क जाम करके आक्रोश के साथ रैली निकाली और GST स्लैब का पुतला दहन किया ।व्यापारियों का केंद्र सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ आक्रोश देखते ही बनता था और मुर्दाबाद के नारों के साथ जुबान से निकल रहा था।दिल्ली मार्बल के अध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज के नेतृत्व में दिल्ली की समस्त संस्थाओं ने आज के बन्द में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें मंगोलपुर कलां,छत्तरपुर मार्किट,द्वारका मार्किट,रामनगर पहाडग़ंज,सिंघोला बार्डर,नोएडा,कीर्ति नगर,राजौरी गार्डन,जगतपुरी से व्यापारी भारी सँख्या में उपस्थित थे और सबकी एक ही स्वर से केंद्र सरकार से मांग है कि मार्बल पर टैक्स 28% से कम करके वापिस 5% किया जाए।बहुत संख्या में मार्बल के व्यवसाय से जुड़े हुए मजदूरों ने भी धरने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।मोतीनगर के विधायक ने भी पदयात्रा और पुतला दहन कार्येक्रम में मार्बल व्यापारियों का साथ दिया।