भ्रष्ट पुलिस अधिकारी पर भारी पड़ा पत्रकार से बदसुलूकी करना

*भ्रष्ट पुलिस अधिकारी पर भारी पड़ा पत्रकार से बदसुलूकी करना*

*नई दिल्ली।*गुरूवार सुबह पत्रकार रोहित तिवारी कुछ शिकायतें लेकर SHO से मिलने रणजीत नगर थाना पहुँचे वहाँ उनका सामना थाने के SI दीपक कुमार से हुआ । पत्रकार रोहित तिवारी ने SI दीपक कुमार को शिकायतों की जानकारी दी और फौरन कुछ एक्शन लेने को कहा लेकिन यह बात SI दीपक कुमार को पसंद नही आई उन्होने काम करने से इनकार करते हुए पत्रकार रोहित तिवारी के साथ गालीगलौच, हाथाफाई और बदसलूकी करने के साथ साथ रोहित तिवारी को फर्जी आपराधिक मामले मे फँसाने और एनकाउन्टर तक कर डालने की धमकी दे डाली इस दौरान जागरूक पत्रकार रोहित तिवारी तानाशाह सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार की सनक और बदजुमानी की रिकार्डिंग अपने फोन मे कर रहे थे तभी SI दीपक कुमार ने पत्रकार का फोन छीनकर पास मे रखे टेबल पर पटक दिया जिससे पत्रकार का फोन बंद हो गया इस दौरान पत्रकार को पण्डित और यूपी वाला बताकर नस्लीय टिप्पणी की गई । इस घटना ने पत्रकार रोहित तिवारी को अंदर तक झकझोर दिया इसकी जानकारी रोहित तिवारी ने तुरंत अपने पत्रकार साथियों को दी और न्याय न मिलने तक अन्न ना ग्रहण करने की शपथ ली । पत्रकार रोहित तिवारी के साथ थाने मे हुई बदसुलूकी से सारे मीडिया जगत में आक्रोश देखने को मिला । दिल्ली के 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने DCP को घटना की पूरी जानकारी दी तथा दरोगा के ऐसे दुरव्यवहार की घोर निंदा की । DCP ने SI दीपक कुमार को दोषी पाया और पटेल नगर में उपस्थित ACP को तत्काल एक्शन लेने को कहा । ACP राजकुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार रोहित तिवारी के सामने SI दीपक कुमार को फटकार लगाई और फौरन पत्रकार तिवारी से माफी माँगने को कहा ।