जामिया मिलिया के पूर्व कुलपति का निधन

जानेमाने शिक्षाविद और जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का देहांत हो गया। तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मेवात के लोग सन्न रह गए। दिल्ली से मेवात जाते हुए एक सड़क हादसे में वो करीब चार वर्ष पूर्व घायल हो गए थे। उनके सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका दिल्ली के अस्पताल में ऑपरेशन भी कराया गया था।

नवंबर 2014 को सुबह करीब 11.30 बजे यह हादसा हुआ। 69 वर्षीय हसन के साथ कार में दो और लोग सवार थे। मेवात में गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर मांडीखेड़ा गांव के समीप यह हादसा हुआ था। पूर्व वाइस चांसलर मुशीरुल हसन हादसे में लगी चोटों की वजह से उसी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सोमवार दोपहर बाद उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय प्रांगण में अंतिम विदाई देने जन सैलाब उमड़ पड़ा।