दिल्ली में होम डिलीवरी योजना लॉन्च,घर बैठ े मिलेगी 40 सरकारी सेवाओं का लाभ।

दिल्ली में होम डिलीवरी योजना लॉन्च,घर बैठे मिलेगी 40 सरकारी सेवाओं का लाभ।

नई दिल्लीः🇮🇳 आम आदमी पार्टी सरकार ने आज दिल्लीवासियों को एक नई दी. सीएम अरविंद केजरीवाल की आप सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना सरकारी योजनाओं की होम डिलीवरी आज यानी 10 सितंबर से लॉन्च हो गई. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में इस योजना की शुरुआत की. अब सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राशन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सुविधा लोगों को घर बैठे ही मुहैया कराई जाएगी. लॉन्च के दौरान दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली सरकार ने 40 सरकारी सुविधाओं की होम डिलीवरी की योजना आज लॉन्च हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली सरकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अब जनता को केवल एक फोन करना होगा और उस सुविधा की होम डिलीवरी की जाएगी. सरकार का एक सहायक हफ्तों के सात दिन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक आपके घर पहुंचेगा और आपका काम करेगा. इसके लिए अब आपको सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है.