एनएमओपीएस ने पुरानी पेंशन के लिए दस्तक दी संसद में ၊ सड़क से संसद तक गरमाया मुद्दा विजय बंधुओं ने दी विभिन्न दलों के नेताओं से किया स ंपर्क पेंशन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलान े की की मांग

आज दिल्ली में पुरानी पेंशन के लिए प्रदेश और देश में लगातार संघर्षरत n m o p s अपने चरणबद्ध आंदोलन को और किया तेज , इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (nmops) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल संसद सत्र के दौरान 7.8.2018 को विभिन्न दलों के सांसदों एवं नेताओं से मुलाकात किया ,और पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपील किया तथा पार्टी स्तर पर पेंशन व्यवस्था का उनका तथा उनकी पार्टी का रुक जानना चाहा व्यक्तिगत रूप से अधिकांश सांसदों ने शिक्षकों कर्मचारियों के मत से सहमत दिखे और पार्टी स्तर पर अपने रुख को जल्द स्पष्ट करने की बात कही श्री बंधु ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी पार्टियों से एक सर्वदलीय बैठक कर तत्काल निर्णय लिए जाने की अनुरोध किया जिस पर कई नेताओं ने सहमति जताई ၊प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ,भाजपा के राजीव प्रताप रूडी .आम आदमी के सांसद संजय सिंह, टीएमसी के एस राय, सपा के विशंभर प्रसाद निषाद ,राजद के मनोज झा, शिवसेना के संजय राउत, वरिष्ठ सांसद शरद यादव . राजीव विस्वाल (उडीसा) सहित कई दलों के नेताओं से पुरानी पेंशन बहाली के लिए दलों की सीमाओं को तोड़कर लगभग पचास लाख शिक्षकों / कर्मचारियों एवं उनसे जुडे 2.50 करोण लोगो के हित के लिए एक ऐतिहासिक फैसला करने की अपील की ၊၊၊ अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी एवं दिल्ली प्रभारी n m o p s मनजीत सिंह ने बताया कि पेंशन के मुद्दे पर कई दलों के सांसदों ने सदन में मुद्दा उठाया है हम उन्हे साधुबाद देते हैऔर साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस पर तत्काल विचार नहीं किया गया तो 26 अक्टूबर 18 को देशभर के सांसदों के आवास पर 1 दिन का सामूहिक उपवास पेंशन विहीन कर्मचारी करेगा ၊ यदि उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो 26 नवंबर 2018 को संसद भवन का घेराव किया जाएगा၊၊ प्रतिनिधिमंडल में श्री विजय कुमार बन्धु के साथ डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ,मनजीत सिंह डॉ राजेश यादव ,अभिनव सिंह राजपूत , आकिल अख्तर, पवन यादव इत्यादि शामिल रहे၊