17 हज़ार पेड़ काटे जाने को लेकर आज दिल्ली हाईक ोर्ट में सुनवाई , सरकार और प्राधिकरण से मांगा जा सकता है जवाब

दक्षिण दिल्ली में करीब 17 हज़ार पेड़ काटे जाने वाले मामले को लेकर अब दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिक दाखिल की गई है। जिसको लेकर आज सुनवाई की जाने वाली है। इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट सरकार और अथॉरिटी से जवाब मांगा सकता है।

याचिकाकर्ता इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि अगर राजधानी में इस तरह से अधिक मात्रा में पेड़ काट दिए जाएंगे, तो प्रदूषण पर गहर प्रभाव पड़ेगा। वहीं दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन की ओर से इस मामले में फॉरेस्ट ऑफिशयल से रिपोर्ट तलब की है।

बता दें कि ये प्रोजेक्ट NBCC के तहत पूरा किया जा रहा है, इसपर सफाई देने के लिए आज शाम को NBCC की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जानी है। वहीं बात करें तो सरोजनी नगर इलाके में स्थानीय निवासी और कई NGO ने मिलकर चिपको आंदोलन का आगाज कर दिया है। सभी लोग पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं।