दिल्ली में उम्मीद से कम अंकों से पास हुए ती न बच्चों ने मौत को लगाया गले

दिल्ली के अंदर तीन छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आई है | आपको बता दे की ये तीन छात्रों का 10 वी का रिजल्ट आया था |

वहीं उम्मीद से कम अंकों से पास हुए तीन बच्चों ने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने बताया कि ये मामले राजधानी के ककरोला और वसंत कुंज इलाके के हैं। मृतकों में एक की पहचान रोहित कुमार मीणा (17) के तौर पर हुई। रोहित द्वारका के एम आर विवेकानंद मॉडल स्कूल का छात्र था। पुलिस ने बताया कि ककरोला निवासी मीणा को घटना के तुरंत बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, तीसरे छात्र के दबरी इलाके में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस तरह से बच्चों पर परीक्षा परिणामों का प्रेशर बेहत गलत है और कहीं न कहीं माता-पिता को जरूरत है अपने बच्चों से इस बारे में बात करने की। बच्चों को समझाने का प्रयास करें कि एक परीक्षा में अच्छे अंक न आने से उनके कैरियर या जिन्दगी पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।