बिना चेकिंग अरुण जेटली के आईसीयू में घुसा संग्धित व्यक्ति , अस्पताल में मचा हड़कंप

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही जेटली को कड़ी सुरक्षा के बीच आईसीयू में रखा गया है , जहां किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नही है। यहां तक की उनके परिजनों को भी उनसे मिलने की कभी-कभी उनुमति मिलती है। वहीं दूसरी तरफ एक अंजान व्यक्ति डॉक्टर का गाउन पहनकर बिना किसी की इजाजत के आईसीयू के अंदर तक पहुंच गया। खासबात ये है की उस व्यक्ति ने उनके पास जाकर जेटली को अपना विजिटिंग कार्ड थमा दिया।

सूत्रों के मुताबिक जेटली ने तुरंत इमरजेन्सी बटन दबाया जिसके बाद अस्पतान के प्रशासन ने आ कर उस व्यक्ति को बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति जेटली का जानकार था लेकिन अस्पताल का प्रशासन सवालों के घेरे में दिखाई दे रहा है। सवाल सुरक्षा का है, जहां इतनी चौसकी होने के बाद भी ये व्यक्ति बिना किसी की नजर में आए जेटली के कमरे तक पहुंच गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने जेटली के लिए सुरक्षा और कड़ी कर दी है।