एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए लोकतांत ्रिक जनता दल पार्टी का होगा गठन , शरद यादव होंग े संरक्षक

एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए गैर भाजपा दलों का गठबंधन बनाने और समाजवाद की सिसासत को रफ्तार देने के मकसद से जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के समर्थक देश की राजधानी दिल्ली में अपनी एक नई पार्टी का ऐलान करेंगे। आपको बता दे की इस पार्टी का नाम होगा ‘लोकतांत्रिक जनता दल’ और इसका 18 मई को नई दिल्ली में औपचारिक रूप से गठन किया जाएगा। खास बात यह है कि शरद यादव इस नए दल के संरक्षक होंगे। बागी गुट के एक नेता अरूण श्रीवास्तव ने आज नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि पार्टी का गठन हो रहा है और शरद यादव इसके संरक्षक होंगे। इसके शुरूआती सम्मेलन को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, करीब 8 हजार सदस्य शामिल होंगे। वही इस कार्यक्रम में एमपी वीरेंद्र कुमार जैसे वरिष्ठ नेता के अलावा शरद यादव इस मौके पर मौजूद रहेंगे। पार्टी का मकसद देश में एक नई प्रकार की सियासत शुरू करने का है।