महान विभूतिओं को मिला बिहार गौरव सम्मान

महान विभूतिओं को मिला बिहार गौरव सम्मान
दिल्ली। सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (सेवा ) द्वारा एनडीएमसी सभागार में आनन्दोत्त्सव एवं बिहार गौरव सम्मान समारोह के अवसर पर भारत सरकार के राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा की सेवा कार्य में लगें विभूतिओं को बिहार गौरव सम्मान देना बहुत ही सराहनीये कार्य हैं । इससे कार्य में लगे लोगों को प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुलभ के संस्थापक डॉ विंदेश्वर पाठक को सेवा के क्षेत्र में, जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार को शिक्षा एवं राजनीति के क्षेत्र में, प्रयास के संस्थापक आमोद कंठ को पुलिस सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में,मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह को फिल्म एवं मिडिया के क्षेत्र में,करण सिंह तँवर को राजनिति के क्षेत्र में ,आलोक वत्स को उद्योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में, उषा ठाकुर को समाज सेवा के क्षेत्र में, उदय शंकर सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में, विष्णु मित्तल को सेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति पात्र कत्थक नृत्यांगना एवं कत्थक केंद्र की अध्यक्षा सुश्री नलिनी को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में, नीरज तिवारी को सेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में, पूर्वी दिल्ली के महापौर बिपिन बिहारी सिंह, मनीष सिंह, डॉ पीयूष मिश्र, मिथलेश राय , अमरनाथ झा , दिलीप सिंह, वीके मिश्रा, डीके राय, राजा राम, तेजपाल सिंह, डॉ डीसी प्रजापति, मिथिलेश राय आदि लोगों को राजनीति एवं सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सेवा के संस्थापक सचिव राकेश कुमार ने कहा की बहुत ही पीड़ा की बात है की जात-पात और क्षेत्र वाद के नाम पर हम इतने बंटते जा रहे हैं की कहीं भगवान की मूर्तिओं पर जुते बरसाये जा रहे हैं तो कहीं मूर्तिओं को तोड़ा जा रहा है, आपसी समरसता समाप्त हो रही है ऐसे में सभी जाति-धर्म और क्षेत्र के लोगों को साथ मिलकर गीत संगीत के माध्यम से आनन्दोत्त्सव मनाने की जरुरत है ताकि शांति एवं समरसता से समाज एवं राष्ट निर्माण में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बन सके । बिहार के लोगों ने हर क्षेत्र में देश और दुनिया में अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है फिर भी बिहार और बिहारी काफी पीछे है, जरुरत है की वे बिहार और बिहारी के हक़ में भी ईमानदारी से सोंचे ताकि दुनिया की दौर में बिहार और बिहारी भी सही मुकाम पा सके ।