2019 के इलेक्शन इस देश की दशा और दिशा दोनों को निर्धारित करेंगे

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव मैं गोरखपुर फूलपुर और बिहार के अररिया के नतीजे BJP के खिलाफ आए हैं गोरखपुर और फूलपुर से समाजवादी पार्टी जीत गई है अब सोशल मीडिया से लेकर TV चैनल तक अलग-अलग तरह के विश्लेषण शुरू हो चुके हैं कोई कह रहा है कि योगी आदित्यनाथ को जानबूझकर BJP ने ही हराया है कोई कह रहा है की अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जो बच्चे मरे थे उससे नाराज लोगों ने वोट नहीं दिया तो अलग अलग तरह की बातें हो रही है आपको बताना चाहूंगा गोरखपुर सीट पर BJP का 1989 से कब जा रहा है और वहीं पर BJP को उपचुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा है यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है BJP के लिए

मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा अभी नॉर्थ ईस्ट में त्रिपुरा की तरफ BJP बड़ी जोरदार तरीके से जीत कर आई भक्तों ने और समर्थकों ने खुशियां मनाई और यह कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए BJP आगे बढ़ रही है और बढ़ती रहेगी लेकिन वहीं दूसरी ओर RSS बिल्कुल भी खुश नहीं थी इस जीत से

वह देश के पूरे हालात पर मंथन कर रही थी उसको साफ साफ नजर आ रहा था कि एक माहौल बीजेपी के खिलाफ बन रहा है जिसके लिए RSS बहुत ज्यादा चिंतित थी आज गोरखपुर और फूलपुर के नतीजे उस चिंता की ओर संकेत भर है जो बताते हैं देश में गुस्सा भरा हुआ है सन 2019 के इलेक्शन इस देश की दशा और दिशा दोनों को निर्धारित करेंगे जो यह बताएंगे इस देश में हिंदुत्व की राजनीति चलेगी या फिर इनकंबेंसी चलेगी