LAKHIMPUR VIKAS SEMINAR

लखीमपुर संस्कृति, प्राचीन धरोहर, शिक्षा, रोजगार विकास विषयक संगोष्ठी दिल्ली में 7 जनवरी को क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने को लेकर राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र में रह रहे लखीमपुर के युवाओं ने दिल्ली में आगामी 7 जनवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया है।जिले के विकास के मंसूबे से आयोजित हो रही उक्त संगोष्ठी में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के सांसद रवि वर्मा, भाजपा सांसद अजय मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर, स्किल इंडिया के डायरेक्टर जयंत कृष्णा, जे एन यू के छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पाण्डेय, जिला अधिकारी आकाश दीप आदि को आमंत्रित किया गया है।उक्त जानकारी नोएडा से लखीमपुर निवासी विवेक श्रीवास्तव ने एक औपचारिक बातचीत के दौरान दी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग सवा सौ किलोमीटर दूर 3680 वर्गकिलोमीटर में हरियाली की प्राकृतिक छठा बिखेरता यह जिला लखीमपुर ऐतिहासिक रूप से सूबे का सबसे महत्वपूर्ण जिला मन जाता है।यहाँ की माटी ने आजादी से अब तक देशभक्ति में योगदान दे तमाम उदहारण दिए हैं।तराई तप भूमि से जाना जाने वाला यह जिला प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहरों को आज भी सँजोये हुए है।इसके साथ साथ संगोष्ठी में शिक्षा, रोजगार जैसे विषयों को भी प्रमुखता दी जाएगी।
संगोष्ठी को सफल बनाने को लेकर लखीमपुर – दिल्ली युवाओं में प्रमुख रूप से विवेक श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी, मंगेश त्रिवेदी , अंकित शुक्ला, गगन मेहरोत्रा, अनुराग पाण्डेय, शेखर शुक्ला, विराग शुक्ला, रोहित बधावन आदि गत पखवारे से प्रयासरत है।लखीमपुर निवासी श्री विवेक ने दिल्ली क्षेत्र में रह रहे लखीमपुर निवासियों से अपील की है कि संगोष्ठी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।