अंतर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन पर आये प्रत िनिधिओ का डीयू में हुआ सार्वजनिक अभिनंदन समा रोह ।

अंतर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन Students’ Experience in Inter-State Living (SEIL) 2018 के प्रतिनिधियों ने कल सुबह दिल्ली पहुँचने के बाद आज दिल्ली दर्शन किया एवं आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् ने दिल्ली विश्विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सार्जवनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख़्य अंतिथि के रूप में अरुणाचल प्रदेश के मुख़्यमंत्री श्री पेमा खांडू उपस्थित रहे।

श्री पेमा खांडू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से उपेक्षित पूर्वोत्तर भारत की ओर इस सरकार के आने के बाद ध्यान देना शुरू हुआ परंतु एबीवीपी तो सन् 1965 से ही नार्थ ईस्ट के विकास के लिए सील जैसे प्रकल्पों के माध्य्म से प्रयासरत है एवं नार्थ ईस्ट के लोगो को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने का प्रयास लगातार करती आ रही है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी के सील टूर से पूर्वोत्तर और शेष भारत के लोगों के बीच भावनात्मक रिश्ते कायम हुए हैं और राष्ट्रीय एकात्मता हेतु यह एक अद्भुत आयाम है। सील के चेयरमैन श्री अतुल कुलकर्णी ने बताया कि सील 1965 से लगातार चला आ रहा एबीवीपी का एक ऐसा आयाम है जिसमें हर साल पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों का दो दल शेष भारत में जाते हैं जहाँ वे होस्ट फैमिली में रहते हैं और उस क्षेत्र से परिचित होते हैं। इसी प्रकार शेष भारत से भी एक दल पूर्वोत्तर के राज्यों में जाते हैं और अपने देश के एक विशिष्ट भाग से परिचित होते हैं।