दिल्ली में ठंड का कहर, 13 ट्रेनें रद्द, 4 का बदला समय

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धुंधभरी रही और न्यनूतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में दिन साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सुबह हल्की धुंध छाई रही. दिन में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा.

अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दृश्यता 700 मीटर रही और सुबह 8.30 बदे आद्र्रता 100 फीसदी दर्ज की गई. उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे के चलते रेलवे ने 13 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि 41 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही है और चार ट्रेनों के समय में फेरबदल करना पड़ा.

वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 23.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.