इस सरकारी बैंक में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कुल 50 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये वैकेंसी स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकाली हैं. पदों की कुल संख्या 50 है.

इन सीटों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट होना जरूरी है. नौकरी करने के इच्छुक युवा 28 जनवरी, 2018 तक ऑनलाइन ओवदन कर सकते हैं. आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

पदों की संख्या
50 डिप्टी मैनेजर पद
जनरल: 26 पद
एससी (SC): 7 पद

एसटी (ST): 4 पद
ओबीसी (OBC): 13 पद

पद का नाम
डिप्टी मैनेजर (इंटरनल ऑडिट)

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड एकाउंटेंट होना आवश्यक है.

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

अनुभव
कम से कम 2 साल का अनुभव जरूरी

सैलरी
चयनित आवेदकों को मासिक तौर पर 31,705 रुपए से लेकर 45,950 रुपए तक वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
SBI डिप्टी मैनेजर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए sbi.co.in से ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं, SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तारीख
नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 जनवरी, 2018 है. आवेदन करने पर 25 फरवरी 2018 को लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए कॉल लेटर 12 फरवरी को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा.