आधी रात को ड्यूटी पर निकले सीएम योगी, रैन बसेरे में देख सब रह गए दंग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात नगर निगम लखनऊ के जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. राजधानी में गरीब लोगों को ठंड से बचने के और आसरा देने के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल लिया.

इस मौके पर योगी ने जिलाधिकारी एंव नगर आयुक्त को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए. साथ ही चादरों कों नियमित रूप से भी बदला जाए. साथ ही उन्होंने रैन बसेरा में आश्रय लिए हुए सभी लोगों से भी उनका हाल चाल लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि जरूरत के मुताबिक यहां और भी तकिए और कंबल मंगवाए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि ठंड की वजह से किसी को दिक्कत न हो. राजधानी में गरीब लोगों को ठंड से बचने के और आसरा देने के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं. इस अवसर पर विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.