दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला 6 जनवरी से शुरू, 40 देश लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का 26वां संस्करण 6 से 14 जनवरी के बीच यहां प्रगति मैदान में आयोजित होगा. इसमें देशभर के 800 से ज्यादा प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही पुस्तक मेले में 40 देश भी हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा (एनबीटी) आयोजित किए जाने वाले 9 दिवसीय मेले की थीम ‘पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन’ है.

एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि थीम मंडप हॉल नम्बर 7 में है और इसमें जलवायु परिवर्तन और जल प्रदूषण को प्रमुखता से दर्शाने की कोशिश की गई है. इसके तहत पुस्तकों की विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सभी भारतीय भाषाओं एवं अंग्रेजी भाषा की किताबें होंगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, थीम मंडप में जलवायु परिवर्तन को दर्शाने के लिए आकर्षक चित्र प्रदर्शनी और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इस बार यूरोपीय संघ मेले में अतिथि के रूप में हिस्सा ले रहा है.