दिल्लीः पॉश एरिया में बिन NOC धड़ल्ले से चल रहे रेस्टोरेंट्स-बार

मुंबई। नए साल के जश्न को देखते हुए महाराष्ट्र की निकाय संस्था ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे टीमों का गठन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी रेस्त्रों में आग लगने से बचने के मानकों का पालन किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में चीफ फायर ऑफिसर के बयान ने चिंता की लकीरें गहरा दी हैं. चीफ फायर ऑफिसर जीसी मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में 5 हजार से भी अधिक रेस्टोरेंट्स हैं लेकिन ढेरों ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जिसनें 48 सीटें बताई गई हैं. नेशनल बिल्डिंग कोड के मुताबिक सिर्फ 50 से अधिक संख्या वाले रेस्टोरेंट्स को ही फायर ब्रिगेड से एनओसी लेनी होती है.

जीसी मिश्रा ने कहा कि हौज खास, खान मार्केट, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन जैसे सघन इलाकों में ढेर सारे रेस्टोरेंट्स और पब्स हैं. यहां बीते सालों में इनकी बाढ़ सी आ गई है लेकिन 48 सीटों की वजह से इनमें से बहुत ही कम के पास फायर विभाग का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) है. जानकारी मिली है कि दिल्ली के पॉश इलाके हौज खास विलेज में 40 से भी अधिक रेस्टोरेंट्स और पब्स हैं लेकिन इनमें से एनओसी सिर्फ 3 के पास ही हैं. खान मार्केट में 4, कनॉट प्लेस में 114 ने ही एनओसी ले रखी है.