पत्रकारों पर जाटों का हमला

पत्रकारों पर जाटों का हमला👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच (रजि) प्रांतीय मुख्यालय: कुरुक्षेत्र के प्रदेशाध्यक्ष पवन आश्री व प्रदेश सचिव मेवा सिंह राणा ने रोहतक के जसिया में आज मंगलवार दोपहर को लगभग 11 बजे रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की शह पर धरना स्थल पर बैठे जाट समुदाय के कुछ लोगों द्वारा जसिया धरने की कवरेज करने पहुंचे रोहतक के पत्रकारों के साथ गाली-गलौच करने, उन्हें धमकाने, उनका बहिष्कार करने व पत्रकारों पर धावा बोलने की कड़े शब्दों में भत्र्सना की है और मुख्यमंत्री से मांग की है कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को अपमानित कर स्वतंत्र पत्रकारिता का गला घोटने वाले संबंधित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच ने निर्णय लिया है कि इस रोष स्वरुप कल बुधवार को हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जाएगा और कुरुक्षेत्र की उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर जहां दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी वहीं मीडिया की सुरक्षा की भी मांग की जाएगी। मंच के प्रदेशाध्यक्ष पवन आश्री ने बताया कि यदि रोहतक के पत्रकार मौके की नजाकत को भांपते हुए जसिया धरना स्थल से भाग कर किसी तरह अपनी जान न बचाते तो संबंधित प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्रकारों पर बोले गए धावे में कई पत्रकारों की जान भी जा सकती थी। जसिया के धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्रकारों के प्रति ऐसा तानाशाही रवैया इसलिए अपनाया गया क्योंकि कल सोमवार को जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की मौजूदगी में धरना स्थल पर मौजूद धरना कमेटी के प्रमुख सदस्य सोमवीर जसिया ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए यशपाल मलिक से ये कह डाला था कि यशपाल जी आप अगर ये कहे कि 24 घंटे में नरेंद्र मोदी का सिर काटकर ला दे तो हम आपकी गर्दन नहीं झुकने देंगे। इसके बाद रोहतक मीडिया द्वारा सभी राष्ट्रीय समाचार पत्रों में जाट नेता सोमवीर जसिया द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी देने की खबरे विस्तार से प्रकाशित हुई एवं सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर भत्र्सना की गई। इसके बाद सोमवार देर रात रोहतक पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री की गर्दन काटने संंबंधित बयान के मामले को लेकर रोहतक पुलिस द्वारा जाट नेता सोमवीर के खिलाफ अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही आज रोहतक मीडिया धरना स्थल पर आज की कवरेज करने के लिए पहुंचा तो जसिया के प्रदर्शनकारियों ने सोमवीर के खिलाफ मामला दर्ज होने के लिए मीडिया को स्पष्ट रुप से दोषी ठहराते हुए मंच से मीडिया के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें देख लेने की धमकियां तक दी गई। इतना ही नही कुछ वक्ताओं ने तो सोमवीर के खिलाफ मामला दर्ज होने के लिए मीडिया का स्पष्ट हाथ बताते हुए मीडिया की तुलना कुतिया एवं भांड तक से करते हुए समस्त मीडिया जगत को अपमानित किया गया। हद तो तब हो गई जब धरना स्थल पर मौजूद कई प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल के आसपास खड़े मीडिया कर्मियों पर धावा बोल दिया और जैसे ही वे उन्हें मारने पीटने के लिए दौड़े मीडिया को किसी तरह भागकर जान बचानी पड़ी। इस पूरे मामले की पुष्टि पूछने पर रोहतक के वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा ने भी की है। उन्होंने बताया कि जब प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्रकारों पर धावा बोला गया तो उस समय अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार विनित, दैनिक जागरण के पत्रकार सारवेंद्र पूंडिर, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर अनिल कौशिक, अमर उजाला के फोटोग्राफर हरीश सहित अनेक पत्रकार ऐसे थे, जिनकी मौजूदगी में ये सब हुआ और जिन्होंने भाग कर जान बचाई। हैरानी तो इस बात की भी है कि यशपाल मलिक की शह पर समस्त मीडिया जगत को अपमानित कर पत्रकारिता का सरेआम गला घोटने के बावजूद यशपाल मलिक एवं उनके अन्य साथियों द्वारा मीडिया से माफी मांगना तो दूर उल्टा रोहतक मीडिया का बहिष्कार किए जाने की घोषणा भी कर दी गई। हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच ने रोहतक के समस्त पत्रकारों से भी अनुरोध किया है कि वे भी जसिया में चल रहे प्रदर्शनकारियों का सामाजिक बहिष्कार करते हुए उन्हें बिना वजह हीरो बनाने की नित्य प्रति की जा रही कवरेज पर तुरंत प्रभाव पर लगाम लगाए। हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच ने निर्णय लिया है कि इस संदर्भ में रोहतक के मीडिया कर्मी जो भी निर्णय लेंगे उस निर्णय से हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच भी अपनी सहमति जत ाएगा लेकिन इसके बावजूद हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच ने निर्णय लिया है कि बुधवार को हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति डा. प्रणब मुखर्जी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।