अगस्त-सितंबर 2018 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव: बीजेपी नेता

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के एक नेता ने आज कहा कि उनके विचार से साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव समय से पहले, अगले साल अगस्त सितंबर में हो सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी संसदीय और विधानसभाओं के चुनाव साथ साथ कराने के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ रही है. तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने कहा कि उन्हें संसद के अगले सत्र में या उसके बाद आने वाले सत्र में, लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ साथ कराने संबंधी विधेयक के पारित होने की उम्मीद है.

राव ने कहा कि मुझे लगता है कि आम चुनाव समय से पहले अगस्त-सितंबर 2018 में होंगे. एक प्रवक्ता के तौर पर मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं. यह पार्टी का आधिकारिक रूख नहीं है. लेकिन एक विश्लेषक के तौर पर मुझे लग रहा है कि संसद के अगले सत्र में या उसके बाद आने वाले सत्र में, लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ साथ कराने संबंधी विधेयक पारित हो जाएगा. उनके मुताबिक, कानून सुनिश्चित करेगा कि ( शुरू में एक के बाद एक कर चुनाव के ) दो दौर होंगे.