राहुल गाँधी बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष , मु ख्यालय के बहार कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार ज श्न

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान होने से ठीक पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित किया गया हैं। इसके साथ ही अब दोपहर तीन बजे नामांकन वापस लेने का समय खत्म हो गया है। जिसका औपचारिक रूप से ऐलान भी किया गया है । आपको यह बता दें कि आज ही नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, केवल राहुल ने ही नामांकन दाखिल किया था।

नामांकन के दौरान राहुल की ओर से दाखिल किए गए सभी 89 सेट सही पाए गए। साथ ही राहुल ने 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। आज पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के बाद राहुल गांधी 17 दिसंबर को सभी कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।

सोनिया गांधी आधिकारिक तौर पर 132 साल पुरानी पार्टी की बागडोर अपने बेटे को 16 दिसंबर की सुबह तकरीबन 11 बजे सौंपेंगी। इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में देशभर के नेताओं से मिलेंगे।